Wednesday, 23 September 2020

परिवर्तन

लॉकडाउन लॉकडाउन ने ने सिखाया परिवर्तन प्रकृति में जितने हैं तन उन सब ने किया अपने आप में किया परिवर्तन locked down ne लोगों ने सिखाया परिवर्तन नदी खिले फूल खिले चमक उठे तालाब और उठा आसमान ऐसा लग रहा है जैसे सदियों से कोई आजादी है मिली उन्हें आज क्योंकि यह सब सिखाया है लॉकडाउन ने आज लॉकडाउन ने सिखाया है परिवर्तन का राज इसलिए मैं कहता हूं मनोज तुम सीख लो लॉकडाउन के कारण क्या परिवर्तन हुआ जहां का क्योंकि तुमने ही तो प्रकृति को लॉकडाउन कर रखा था जब तुम आज लॉकडाउन हुए तो वह आज अनलॉक डाउन हुए और अपनी सदियों से खोई हुई आजादी को प्राप्त किए क्योंकि तुमने जब से तुम पैदा हुए तब से तुमने उनको लॉक डाउन करके रखा जो था आज जब वह लोग डाउन हुआ आदमी का तो वह आज अनलॉक डाउन हुआ आज प्रकृति में सब अनलॉक हो गए हैं और अपने में परिवर्तन कर रहे हैं और खिल उठे हैं जैसे लग रहा हो मानो उन्हीं का हो इस इस जहां पर राज कर रहे हैं मजमा मस्ती मौज झूम उठे हैं |


झीलें नदिया तलाब खिल उठे हैं बाग बगीचा में फूलों के राज पंछियों कर रही चाहट चहचहाहट और जंगलों में शेयर कर रहे वन्य प्राणी विचरण निडर विहान की शान इसलिए आज जो परिवर्तन हुआ है प्रकृति में वह सब मनुष्य नहीं उसे बदलने नहीं देता था अपने अनुरूप ही रखता था उसे जो मर्जी आती वही करता उसे प्रदूषित करता उसे गंदा करता उसका मूर्खता पूर्वक दोहन करता था जब लॉक डाउन हुआ तो यह प्रकृति के जितने भी अंग हैं को आज अपने रंग में रंगे हुए हैं जैसे लग रहा हो आज उनको किसी विशेष उपलक्ष में त्यौहार मना रहे हो और मनाए भी क्यों नहीं क्योंकि आज उनका यह दिन ही जैसा है " इतने दिनों से इतनी सदियों से मनुष्य ने ही तो हन उसने ही तो उसे अपने अनुरूप में बांध रखा था आज जब प्रकृति अपने मन मुताबिक अपने ढंग से जी रहा है तो वह आज खिलता है " 

         #BIODIVERSITY #MMPINDIAWORLD 

No comments:

Post a Comment

Articles

ICFRE- Tropical Forest Research Institute (TFRI), Jabalpur

Tropical Forest Research Institute (TFRI), Jabalpur is one of the eight regional institutes under the Indian Council of Forestry Research ...

My Articles