`` पंछी की आवाज ``
1. में हूँ ,एक छोटी सी चिड़िया
उड़ना और दाना चुनना मेरी यही पहचान
इसलिए कहती हूँ ,कि ए! मानव न करो
पेड़ों का ह्रास क्योकि इन्ही पेड़ो पे है मेरा वास्।।
2. में हूँ एक छोटी सी चिड़िया कहती हूँ ,कि पेड़ है देते है जीवन दायनी वायु है प्रदान ,इसलिए पेड़ लगाओ तुम हजारो करो पेड़ो का दान ,जैसे पेड़ करता ,अपने आप को दान ,पेड़ है देता हमे नित नए -नए ,उमंग -तरंग और खुशी का दान ,फल -फूलो ,पतियों और लकड़ी , जड़ी -बूटीयो से इंसान होता है ,ख़ुशनुमावांन फिर भी तुम पेड़ो को करते हो नस्ट नादान , बस वो देता जाता है तुम्हे सब कुछ अपना मान ,इसलिए ए ! मानव तुम पेड़ो का करो सम्मान (दान ) पेड़ लगाओ हजारो तुम नादान।।
3. में हूँ एक छोटी सी चिड़िया ,मेरा बसेरा केवल हरे -भरे पेड़ो की है डाल ,में करती हूँ ,खुले गगन में स्वतंत्र निडर उड़ान की चाल नहीं किसी से मुझे दर ,करती हूँ में निर्भय उड़ान की चाल में हूँ एक सुन्दर रंग -बिरंगी छोटी सी चिड़िया पेड़ो की हूँ में सान ,सबसे अच्छी साथी में इसलिए पेड़ो की दर्द है में सुनती ए ! इंसान उनसे प्यार करो और रक्षा करो यही उनकी आव्हान।।
4. में हूँ एक छोटी सी चिड़िया कहती हूँ ,तुमसे ए ! इंसान तूम वृक्षों और पोधो का करो दान वृक्ष लगाओ ए इंसान इसी में मेरी और सभी की भलाई है , ए !इंसान में एक छोटी सी चिड़िया करती हूँ पेड़ो में अपना वास् मुझे नहीं किसी से कोई ह्रास बस तुम पेड़ लगाओ हजारो पेड़ो की रक्षा करो ,यही मेरी है , तुमसे आश।
5. में हूँ एक छोटी सी चिड़िया करती हूँ ,पेड़ो पर मधुर गुंजन गान चारो ओर मेरा ही वास् ,में पेड़ो से इतनी घुल- मिल रहती जैसे रहती है नदियों में मीन आयेशा है मेरा इनसे रिश्ता मुझे है ,इनसे बहुत प्यार इसलिए में रहती हूँ हरदम इनसे सदा -खुशहाल ,मेरे बच्चेा की चह -चहाहट से खुश होता है मेरा साथी वृक्ष महान ,में हूँ एक छोटी सी चिड़िया करती हूँ पेड़ो पर अपना वास्।।
6. में हूँ ,एक छोटी सी चिड़िया सभी के मन में खुसियालाना मेरा काम इसलिए में कहती हु , की ए ! मानव तुम करो ऐसा काम पेड़ -पोधो को पानी दो और मेरी प्यास बुझाओ तुम पानी दे कर ऐ इंसान हमेशा खुस रहोगे ऐ मानव तुम धरती माँ के पुत्रो का रखो हमेशा ख्याल।।
6. में हूँ ,एक छोटी सी चिड़िया सभी के मन में खुसियालाना मेरा काम इसलिए में कहती हु , की ए ! मानव तुम करो ऐसा काम पेड़ -पोधो को पानी दो और मेरी प्यास बुझाओ तुम पानी दे कर ऐ इंसान हमेशा खुस रहोगे ऐ मानव तुम धरती माँ के पुत्रो का रखो हमेशा ख्याल।।
No comments:
Post a Comment