conversion( परिवर्तन)
परिवर्तन क्या है? परवर्तन नियम है, जिसका मतलब है, ब्रह्मांड मे उपस्थित ग्रहों के जीवों का तथा वनस्पतियों का तथा सम्पूर्ण सूक्ष्म कण का किसी न किसी रूप मे बदलाव होना ही तो परिवर्तन है मानवों में अपने सोचने का बदलाव ही तो परिवर्तन है। उसके जीवन में जो बदलाव होता है वो सब भी परिवर्तन का कारन बनता है। जीवन में जो भी करता है वो सब परिवर्तन है परिवर्तन के बिना कुछ भी संभव नहीं है ,परिवर्तन होना निश्चित है। चाहे जीवो का हो चाहे मानवो का हो चाहे ब्रह्माण्ड का हो परिवर्तन होना निश्चित है।
जब पेड़ अपने आप को परिवर्तन करता है तो वो अपने सारे पत्तिया नीचे गिरा देता है और नए पतियों का सवागत करता है। इस प्रकार का कार्य भी परिवर्तन का कारन बनता है , सांप अपने कंछीली छोड़ कर नए रूप में आ जाता है ये सब भी परिवर्तन का रूप है जीवन में जो भी घटना घटित हो रही है वो सब भी परिवर्तन का कारन बनती है। आज के आधुनिक युग में जो नए बदलाव हो रहे है वो सब परिवर्तन ही तो है परिवर्तन प्राकितिक का नियम है


nice think
ReplyDelete