क्योकि यह पल बहुत ही यादगार हो जाता है, तथा पढ़ाई के साथ-साथ मुझें किसी महान व्यक्ति की जीवनी व आत्मकथा व उपन्यास पढ़ना बहुत अच्छा लगता है, मनोरंजन मे मुझें नई फिल्म देखना रोमांच लगता है, इसी के साथ मुझे गाना व गाना सुनना बहुत अच्छा लगता है,
मुझे पुराने गानो के अलावा मुझे अंग्रेजी गाने भी अच्छे लगते है,
तथा मे कम्प्यूटर मे भी सोसलनेटवर्किग भी कर लेता हूँ, जिससे विभिन्न क्षेत्र के दोस्त मिल जाते है, उनसे बात करना अच्छा लगता है, मुझे जब कभी गुस्सा आता है, तब मे अकेला रहना पसंद करता हूँ, क्योकि मुझे अकेले मे शांति मिलती है|
तथा मे ज्यादातर गुस्सा नही होता हूँ , जब कभी मेरा काम बिगड़ जाता है , तब ही मे गुस्सा होता हूँ, तथा उस समय कोई मुझें घूमने जाने के लिए कहें तो मेरा गुस्सा शांत हो जाता है, मै कभी किसी को गाली नही देता हूँ, बल्कि वह मेरा काम बिगाड़ भी क्यो न कर दें , मै कभी किसी को परेशान करता नही करता हूँ, तथा अपने आप पर पूर्ण भरोसा रखता हूँ|
मैं अपने परिवार व किसी भी गरीब परिवार की सहायता करना सबसे ज्यादा पसंद करता हूँ, क्योकि यह गरीबी मैने अपने ऑखों से देखा है, तथा यह प्रेरणा मैने अपने चाचा जी से सीखा है, जिन्होने अपने हित का न सोचते हुए दूसरो की भलाई करना ही पसंद करतें है, जो आज एक डॉक्टर है,
मुझे पुराने गानो के अलावा मुझे अंग्रेजी गाने भी अच्छे लगते है,
तथा मे कम्प्यूटर मे भी सोसलनेटवर्किग भी कर लेता हूँ, जिससे विभिन्न क्षेत्र के दोस्त मिल जाते है, उनसे बात करना अच्छा लगता है, मुझे जब कभी गुस्सा आता है, तब मे अकेला रहना पसंद करता हूँ, क्योकि मुझे अकेले मे शांति मिलती है|
तथा मे ज्यादातर गुस्सा नही होता हूँ , जब कभी मेरा काम बिगड़ जाता है , तब ही मे गुस्सा होता हूँ, तथा उस समय कोई मुझें घूमने जाने के लिए कहें तो मेरा गुस्सा शांत हो जाता है, मै कभी किसी को गाली नही देता हूँ, बल्कि वह मेरा काम बिगाड़ भी क्यो न कर दें , मै कभी किसी को परेशान करता नही करता हूँ, तथा अपने आप पर पूर्ण भरोसा रखता हूँ|
मैं अपने परिवार व किसी भी गरीब परिवार की सहायता करना सबसे ज्यादा पसंद करता हूँ, क्योकि यह गरीबी मैने अपने ऑखों से देखा है, तथा यह प्रेरणा मैने अपने चाचा जी से सीखा है, जिन्होने अपने हित का न सोचते हुए दूसरो की भलाई करना ही पसंद करतें है, जो आज एक डॉक्टर है,
डॉ. भारत सिंग पूसाम चाचा के लिए एक गीत
मेरे पयारे चाचा
मेरे अचछे चाचा |
हम सभी के दुलारे चाचा
मितर वत भाव मिलन सार चाचा |
सभी का खयाल रखतें
मेरे पयारे चाचा |
भेद भाव सें दूर मेरे पयारे चाचा
मिलन सार ,मेरे अचछे चाचा |
आप जीवो हजारो साल
मेरे पयारे चाचा |
आपका जीवन हो हमेशा खुशहाल
मेरे पयारे चाचा, मेरे अचछे चाचा |
आप हो कई के पथ परदरशक,आदशर
मेरे पयारे चाचा, मेरे अचछे चाचा |
आप है परिवार के पालन हार
सुख-दुख के हाथ है मेरे पयारे चाचा हम सबके जीवन के है सार
मेरे पयारे चाचा |
आप है अदभुद सामथर गायान वान
मेरे पयारे चाचा |
आप जीवो हजारो साल मेरे चाचा
आपका जीवन हो खुशनुमा हाल मेरे पयारे चाचा |
मेरे पयारे चाचा
मेरे अचछे चाचा |
आपको जनम दिन की बधाई
मेरे पयारे चाचा मेरे अचछे चाचा |
हैपी कृशमस डे मेरे पयारे चाचा
मेरे पयारे चाचा मेरे अचछे चाचा |
मेरे सेंटा कलोज चाचा सभी को गिफट देने वाले चाचा
मेरे पयारे चाचा मेरे अचछे चाचा माय डीयर चाचा|
मेरे दवारा रचित कावय आपके लिये
A Lot's of Thank you My Dear Chacha Ji
For loving every one and especially Thank you from beats of my Heart ❤ because you help & Support to me for everything.
Once again Happy Birthday
मुझे भरपूर नींद लेना पसंद है, सुबह उठना भी पसंद है , लेकिन कभी नही उठ पाता हूँ , क्योकि देर रात सोने के बाद नींद ५ बजे बहुत ही अच्छी नींद आता है, तथा मुझें अंग्रेजी बोलना बहुत पसंद है, तथा पढ़ना भी अच्छा लगता है, मुझें आम मैंगो खाना भी अच्छा लगता है, मै गॉव मे सभी प्रकार के आम गॉव मे खाने को मिल जाते है, मुझे शावर मे नहाना पसंद है , इसके साथ ही नदी मे भी नहाना पसंद है , जब दोस्त साथ मे हो तब कौमिक्स की पुस्तके पढ़ना अच्छा लगता है|
मै कभी भी किसी अजनबी पर विश्वास नही करता हूँ जब तक कि उसके बारे मे सही जानकारी प्राप्त न हो |
क्योकि दोखा खा चुका हूँ|
अतः किसी कार्य मे पूर्ण जानकारी न होने पर उसमे कभी हाथ नही डालना चाहिए पछतावा ही हाथ लगेगा| किसी भी व्यक्ति के बारे मे बिना जाने आरोप कभी नही लगाना चाहिए अपनी ऑखों पर विश्वास करें| जीवन मे कभी भी किसी चीज को बिना पूछे नही उठाना चाहिए| चोरी कभी नही करना चाहिए|
आय से अधिक खर्च करने वाले तिरस्कार सहतें है , और कष्ट भोगते है| प्यार और सहकार से भरा-पूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है|
जीवन मे कभी भी कोई लेखा-जोखा हो तो उसे सही तरह से दिन-दिनॉक आदि स्पष्ट रूपो मे लिख कर (रसीद ) उसका प्रमाण तैयार रखना चाहिए, जिससे कोई तुम्हारे कार्य प्रणाली का निरक्षण करे तो स्पष्ट हो को आप सही हो| अर्थाथ बिल हमेशा सम्भाल कर रखे भविस्य मे काम आता है,
जीवन मे हमेशा सत्य ही बोले |
जीवन मै हमेशा मुस्कुराते रहें |
पुस्तके जरूर पढे़|
नीदं पुरी ले, और स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करें|
कम बोले ज्यादा सुने, सबकी सुनी अपनी मन की सुनो |
अपने काम मे लापरवाही न करे काम सही समय मे पूरा कर ले |डायरी जरूर लिखें | अपनी आदतो का बदलाव करें | किसी फालतू और गलत काम मे न उल्झे| दिल के साफ रहें| कभी भी किसी व्यक्ति की पूरी बात सुन ले या उसे पूरा करने दे इसके बाद ही अपना वक्तव्य उसके सामने रखे ,
क्योकि वह कभी उस समय कोई महत्वपूर्ण कार्य या बात कह रहा हो तो ?
पेड़ो से प्यार करना चाहिए|
उन्हें सुबह उठकर गले लगाना व प्रणाम करना चाहिए क्योकि वे हमे प्राणवायु प्रदान करतें है|
मम्मी पापा से मित्रवत प्यार करना चाहिए|
इस संसार मे कुछ भी असंभव नही है, सब संभव है बस उसके लिए अपने अंदर उपस्थित शाक्ति को पहचानना होगा जो अदभुत और साहस से भरा हुआ है |
क्योकि दोखा खा चुका हूँ|
अतः किसी कार्य मे पूर्ण जानकारी न होने पर उसमे कभी हाथ नही डालना चाहिए पछतावा ही हाथ लगेगा| किसी भी व्यक्ति के बारे मे बिना जाने आरोप कभी नही लगाना चाहिए अपनी ऑखों पर विश्वास करें| जीवन मे कभी भी किसी चीज को बिना पूछे नही उठाना चाहिए| चोरी कभी नही करना चाहिए|
आय से अधिक खर्च करने वाले तिरस्कार सहतें है , और कष्ट भोगते है| प्यार और सहकार से भरा-पूरा परिवार ही धरती का स्वर्ग है|
जीवन मे कभी भी कोई लेखा-जोखा हो तो उसे सही तरह से दिन-दिनॉक आदि स्पष्ट रूपो मे लिख कर (रसीद ) उसका प्रमाण तैयार रखना चाहिए, जिससे कोई तुम्हारे कार्य प्रणाली का निरक्षण करे तो स्पष्ट हो को आप सही हो| अर्थाथ बिल हमेशा सम्भाल कर रखे भविस्य मे काम आता है,
जीवन मे हमेशा सत्य ही बोले |
जीवन मै हमेशा मुस्कुराते रहें |
पुस्तके जरूर पढे़|
नीदं पुरी ले, और स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करें|
कम बोले ज्यादा सुने, सबकी सुनी अपनी मन की सुनो |
अपने काम मे लापरवाही न करे काम सही समय मे पूरा कर ले |डायरी जरूर लिखें | अपनी आदतो का बदलाव करें | किसी फालतू और गलत काम मे न उल्झे| दिल के साफ रहें| कभी भी किसी व्यक्ति की पूरी बात सुन ले या उसे पूरा करने दे इसके बाद ही अपना वक्तव्य उसके सामने रखे ,
क्योकि वह कभी उस समय कोई महत्वपूर्ण कार्य या बात कह रहा हो तो ?
पेड़ो से प्यार करना चाहिए|
उन्हें सुबह उठकर गले लगाना व प्रणाम करना चाहिए क्योकि वे हमे प्राणवायु प्रदान करतें है|
मम्मी पापा से मित्रवत प्यार करना चाहिए|
इस संसार मे कुछ भी असंभव नही है, सब संभव है बस उसके लिए अपने अंदर उपस्थित शाक्ति को पहचानना होगा जो अदभुत और साहस से भरा हुआ है |
मुझे खेल मे तो क्रिकेट ही सबसे अच्छा लगता है, लेकिन उन सब मे भी एक खेल फुटबाल भी मुझे खेलना बहुत अच्छा लगता है , क्योकि फुटबाल आज के युग मे एक लोकप्रिय खेल है, जो केवल अंतररास्ट्रीय स्तर पर यह खेल है, जो अत्यधिक लोकप्रिय है, इसलिए नही खेलता कि बल्कि मे इसलिए खेलता हूँ , कि यह शरीर के फिटनेश के लिए सबसे अच्छा है , लेकिन क्रिकेट मे इसलिए खेलता हूँ , कि क्रिकेट ने ही हमारे देश को कोने कोने तक अपना नाम रोशन किया है, जिसमे दुनिया के महानतम खिलाड़ी मे से एक है, जिसमे सचिन तेंदुलकर ये हमे खेल भावना के पद प्रदर्सक है , अतः हम इन्हे से प्रेरणा लेते है , सचिन एक हमारे प्रेरणा स्तोत है , तथा सौवा शतक भी मार्च २०१२ मे बनाया है, जिनमे से मुझे श्रीमान गौतम गंभीर का खेल मुझे सबसे अच्छा लगता है, इनका खेल मे हमेशा देखता हूँ|
No comments:
Post a Comment